हे प्रभु अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना। |प्रार्थना

हे प्रभु अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना। |प्रार्थना

प्रभु से प्रार्थना

प्रभु से प्रार्थना

हे प्रभु अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना

हे दयानिधान कृपानिधान परम पावन भगवान श्रद्धा भरा प्रणाम हमारा स्वीकार करो। भविष्य अंधेरी चादर से ढका हुआ है वर्तमान में रहते हुए हम भविष्य के लिए बहुत कुछ सोचते हैं अनेक तरह के दुख दर्द अनेक तरह की खुशियां प्रसन्नताएं सब भविष्य के गर्भ में छिपी हुई है

इसी कारण आशंका से ग्रसित मन रहता है कि न जाने कल कितना अच्छा कितना बुरा होगा और यही मांगते रहते हैं हम सभी कि अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना।

हमारा सभी का कर्तव्य ये भी है प्रभु की शरण लेकर अपना हाथ उसे पकड़ाकर हम इस जीवन की राह में चलें इसलिए अपने प्रभु से प्रार्थना करते हैं असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय।

हे ज्योतिर्मय प्रभु जो भी असत्य है उसे हटाकर सत्य मार्ग का हम अनुसरण कर सकें हमें उस ओर प्रेरित कीजिए जो जीवन में अंधेरे हैं संशय हैं जो भी प्रकार के भ्रम हैं भटकाव की चीजें हैं उलझाने वाली चीजें हैं उन सब से बाहर निकल सकें और जो जीवन का लक्ष्य है उस प्रकाश की ओर हम जा सकें

प्रभु से प्रार्थना

हम जीवन की आशाओं को प्राप्त कर सकें अपने विश्वासों को जगा सकें उजालों को जीवन में लाएं ज्ञान को जीवन में लाएं श्रद्धा प्रेम, प्रार्थना को जीवन में लाएं, मृत्योर्मामृतं गमय, दुख, दारिद्रय , पीड़ा, संताप से मृत्यु आदि दुखों से ऊपर उठकर परम आनंद को प्राप्त कर सकें परम सुख को प्राप्त कर सकें,

आपकी शरण ग्रहण कर सकें, जीवन सफल हो जाए यह आशीष दीजिए भगवान हमारा कल्याण हो हम सब पर अपनी कृपा करना। इसलिए अपने प्रभु से प्रार्थना करते हैं

ॐशांति शांति शांति: ॐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *