विचार ही आपकी पूंजी हैं | Ideas are your wealth | आत्मचिंतन के सूत्र

विचार ही आपकी पूंजी हैं | Ideas are your wealth | आत्मचिंतन के सूत्र

आत्मचिंतन के सूत्र

विचार ही आपकी पूंजी हैं

आपके विचार जितने ऊंचे होंगे , जीवन उतना ही उत्कृष्ट होगा क्योंकि हमारा व्यक्तित्व हमारी सोच पर ही निर्भर करता है !

आपके जीवन को दिशा देने के लिए महान विचारों की बहुत आवश्यकता है, अधिकांश लोग अपना जीवन ऐसे व्यतीत करते हैं कि पता ही नही चलता कि कब जीवन शुरू हुआ और कब विदाई की वेला आ गयी !

हमारा समय इतना कीमती है इसमें रंग भरने के लिए आध्यात्मिक विचारों से जुड़िये, अपने महान पुरुषों के जीवन से जुड़िये और स्वयं को भी उसी रंग में ढालने का प्रयास करें !

यदि आपकी संगति अच्छी नही है तो निश्चित ही आपको गलत, दूषित विचारधारा से जोड़कर आपको गढ्ढे में ले जाएगी,  किसी का संग जैसा होगा वैसा ही रंग उस पर चढ़ेगा अवश्य !

कहते हैं कि काजल की कोठरी में कितनो भी सयानो जाय– एक रेख काजल की तो लागे ही लागे, अर्थ यही की यदि कुसंगति में बैठोगे तो कालिख लगेगी ही लगेगी, इसलिए बचिए !

आवश्यक है कि धर्म का मार्ग पकड़ें, आध्यात्म का मार्ग पकड़ें और सरल, सहज जीवन जीने की कला सीखें, जितना व्यक्ति सरल होगा उतना ही भगवान का प्रिय पात्र बनेगा और समाज का भी !

ऊंचे विचार पाने के लिए महान पुरुषों की संगति कीजिये, उनसे वह गूढ़ विद्या सीखो जो आपके जीवन को उच्च दिशा प्रदान कर सकें,  इस दुनिया से जाना भी हो तो आपकी खुशबू संसार मे बाकी रह जाए !

सभी के लिए मंगल कामना कि अपने विचारों की अमीरी बढाइये धन की अमीरी तो यही छूट जाएगी जब प्राण निकलेंगे परंतु विचारों की अमीरी इस लोक मे भी सुख देगी और उस लोक मे भी !

आत्मचिंतन के सूत्र

3 Comments

  1. Neena says:

    जीना सब चाहते है लेकिन कोई किसी को जीने नही देता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *