प्रार्थना || प्रभु हमे प्रेम को धारण करने की शक्ति दें | Sudhanshu Ji Maharaj

प्रार्थना || प्रभु हमे प्रेम को धारण करने की शक्ति दें | Sudhanshu Ji Maharaj

प्रार्थना

प्रार्थना

***********************************************************************

हे भूत-भावन भोलेनाथ! हे जगदाधार! हे जगदीश्वर! हे कण कण में सत्य शिव सुंदर के प्रतिष्ठापक, परम आराध्य देव शिव! श्रद्धाभाव से विनती भरी प्रार्थना स्वीकार करें। इस आसार संसार में सार तत्व तो केवल आपका ही नाम है। आपके ही सार तत्व सर्वत्र समाये हैं। यह तत्व हमारी वाणी में बसे, हमारे हृदय में उतरेऔर हमारे कर्म तथा व्यवहार के माध्यम से हमारे कृत्यों में और कृतियों में प्रकट हो। प्रभु हम जंहा भी देखे वही आपकी महिमा आनंदित हो उठे, उस आनंद को गहराई देना भगवन, जिससे उसे आपने जीवन में ढाले और सर्वत्र उसका सम्यक विस्तार करें।

हे सत्य शिव सुंदर प्रभु! आपका दिव्य प्रेम ही है जो सारे संसार में उदारता के रूप में, नदियाँ को प्रबाह के रूप में तथा हवाओं के प्रबाह रूप में हमें निरंतर जीवन देता है। प्रभु हमे उस प्रेम को धारण करने की शक्ति दें, जो हमारी जीवनी शक्ति को बढ़ाए और हमारे जीवन की रक्षा भी करें। हर पीड़ित के कल्याण का मार्ग प्रसस्त कर सकें। हम किसीकी जिंदगी ले नही , बल्कि सभी को जिन्दगी दे। हम हिंसा से सदैब बचे कलंक और प्रतिशोध से ऊपर उठ सकें।

हे प्रभु ! दिनों-दिन हमारी उन्नति हो। हमारें पवित्र और स्वच्छ होकर सदैब आपके चरणों में समर्पित रहे। आपकी कृपा दृष्टि से हमारा हर दिन शुभ दिन बनें, हमारा प्रत्येक क्षण शुभ हो। हमारा हर कृत्य शुभत्व से जुड़े।

येहि विनती है प्रभु! इसे स्वीकार कीजिए हमारे दीनदयाल!

ॐ शांतिः शांतिः शांतिः ॐ!

3 Comments

  1. Vibha says:

    Bahut sundar vichar bhav. Ishwar sabka kalyan karen. Om Prabhu Shanti

  2. पंकज बहल says:

    जय गुरु जी

  3. SUMAN LATA says:

    SUMAN LATA
    Maharaj shri ji ap ke hi vachnoo par chal kar etne majbut ho gye h ki ab apni hosh aane lagi h . or shanti anubhuti hone lagi h khud ko khud alg karna aane laga h ….lekin sese gar valoo ko paresani hoti .pale en logooo ke hi age phich gumte the ab khud kie liye bui chochne lage to…kai bar takrav ho jata h to bas..baki aanand to o ab aane laga h .

    dhanyawad ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *